---विज्ञापन---

इरफान पठान ने BCCI के फैसले का जताया विरोध, कहा- भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होना चाहिए

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बीसीसीआई के एक फैसले का कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 4, 2023 09:52
Share :
Irfan Pathan Strongly oppose BCCI ideas of split captaincy
इरफान पठान।

Irfan Pathan Strongly Oppose BCCI Decision: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को चारों-खाने चित कर दिया है। इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बीसीसीआई के एक फैसले का कड़ा विरोध जताया है। इरफान ने बीसीसीआई के फैसले से असहमति जताते हुए बड़ा बयान दे दिया है। इरफान ने कहा कि अच्छा होता अगर भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होता। चलिए आपको बताते हैं इरफान बीसीसीआई के किस फैसले से खुश नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जीत के बाद सूर्यकुमार का पहला बयान, बताया किस फॉर्मूले ने जिताया मैच

इरफान ने किस फैसले का किया विरोध

इरफान ने कहा कि भारत के क्रिकेट कल्चर में बदलाव होता दिख रहा है। भारतीय टीम में भी तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान बनाए जाने लगे हैं। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है। इसके अलावा टी20 सीरीज में एक बार फिर से सूर्या ही कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्या ही कप्तानी करते दिखेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे, इससे साफ है कि बीसीसीआई भी अलग फॉर्मेट अलग कप्तान की कल्चर को अपनाने लगे हैं, इरफान पठान ने इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है।

 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परीक्षा में पास हुए सूर्यकुमार, क्या अब विश्व कप में सौंपी जाएगी कप्तानी?

‘मैं इन चीजों को समर्थन नहीं करता हूं’

इरफान पठान ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का ऐलान हुआ है, जिसमें अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाए गए हैं, यह सही नहीं है। रोहित शर्मा ने वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाकर साफ कर दिया है कि वह टी20 और वनडे से दूरी बनाना चाह रहे हैं और सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इस साल के शुरुआत से हार्दिक पांड्या वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, 2022 की शुरुआत से ही केएल राहुल और शिखर  धवन से कप्तानी कराई जा रही थी, मैं इन चीजों को समर्थन नहीं करता हूं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 04, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें