---विज्ञापन---

BAN vs NZ: ड्रॉ हुई टी20 सीरीज, तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश 17 रनों से हारी

Bangladesh vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रनों से हरा दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 31, 2023 11:01
Share :
Bangladesh vs Newzealand T20 Series NZ Won by 17 Runs T20 Series Drawn
Image Credit- ICC

Bangladesh vs New zealand: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 17 रनों से जीत मिली है। कीवी टीम ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर इस सीरीज को भी ड्रॉ कर दिया है। इस मैच में बारिश ने बाधा डाल दिया और न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। यह सीरीज ड्रॉ हो गई है। 3 मैचों की टी20 सीरीज एक-एक से ड्रॉ हुई है। इस मैच में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सका है।

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni ने दुबई में मनाई न्यू ईयर पार्टी, धोनी की गोद में बैठी दिखीं पत्नी साक्षी, फैंस ने लिए मजे

कोई भी बल्लेबाज नहीं छू सका 20 रनों का आंकड़ा

बांग्लादेश की ओर से कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है। बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने अधिकतम 17 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा तौहीद हृदयोय ने 16 रनों की पारी खेली है। बांग्लादेश के 5 खिलाड़ियों ने दहाई में रन बनाया, लेकिन कोई 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाया था। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 234: श्रीलंका के लिए बड़ी खुशखबरी, विश्व कप से पहले लौट आया स्टार खिलाड़ी

4 खिलाड़ी 1 रन पर हुए आउट

न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलन ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली है, उन्होंने 31 गेंद में 38 रन बनाया है। इसके अलावा जेम्स नीशम ने भी 20 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी खेली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए हैं। एक ही टीम के 4-4 खिलाड़ी का एक रन बनाना काफी कमाल है। बांग्लादेशी गेंदबाज महेदी हसन और शोरगुल वाला इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन अब टी20 सीरीज ड्रॉ हो गया है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Dec 31, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें