---विज्ञापन---

BAN vs IRE: T-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लगातार 3 शतक ठोकने वाले खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्ली: बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में रिशाद हुसैन और जेकर अली की अनकैप्ड जोड़ी को पहली बार नेशनल टीम में जगह दी गई है। तीन मैचों की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 23, 2023 12:00
Share :
BAN vs IRE T20
BAN vs IRE T20

नई दिल्ली: बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में रिशाद हुसैन और जेकर अली की अनकैप्ड जोड़ी को पहली बार नेशनल टीम में जगह दी गई है। तीन मैचों की सीरीज 27 मार्च से शुरू हो रही है। बांग्लादेश इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड को 3-0 से रौंद चुकी है। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं। इस टीम से अफिफ हुसैन, तनवीर इस्लाम और रेजौर रहमान राजा को बाहर रखा गया है। टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन करेंगे।

आखिरकार बांग्लादेश की टीम में आया लेग स्पिनर

लेगस्पिनर रिशाद को शामिल करना काफी दिलचस्प पहलू है। वह पिछले कुछ समय से सीनियर टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे थे। आखिरी बार वह लगभग दो साल पहले ढाका प्रीमियर लीग टी20 में घरेलू टूर्नामेंट में नियमित रूप से खेले थे। इस सीजन में रिशाद ने फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में केवल 5.1 ओवर फेंके हैं। कहा जा रहा है कि हाल ही दोबारा मुख्य कोच बने चंडिका हाथुरूसिंघा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उन पर एक नजर डालना चाहते हैं। बांग्लादेश के कोच के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी हाथुरूसिंघा ने लेगस्पिनर जुबैर हुसैन को 2014 में बांग्लादेश नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: कुलदीव यादव की गेंद पर हिल भी नहीं पाए Alex Carey, कर दिया क्लीन बोल्ड, देखें Video 

बांग्लादेश की टीम में लेग स्पिनर से जुड़ा एक विवाद भी सामने आ चुका है। दरअसल, तीन साल पहले राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के दौरान लेग स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल न करने के कारण दो कोच सस्पेंड हो गए थे। दरअसल, बांग्लादेश की टीम हमेशा लेग स्पिन से जूझी है। जिसका विपक्षी टीम ने खूब फायदा उठाया है। ऐसे में बांग्लादेश को लेग स्पिनर की लंबे समय से तलाश थी।

और पढ़िए – IND vs AUS: कुलदीप यादव के सामने लाबुशेन ने किया सरेंडर, शुभमन गिल ने पकड़ा कैच, देखें Video

लगातार तीन शतक ठोक चुके हैं जेकर अली

वहीं जेकर अली की बात की जाए तो वह फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं। जिन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट लीग में लगातार तीन शतक ठोके। वह छह पारियों में 492 रन बनाकर टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह इस सीजन में कोमिला विक्टोरियंस की बीपीएल जीत का भी हिस्सा थे। शोरिफुल इस्लाम की वापसी हुई है, जिसने 2021 के बाद से बांग्लादेश के कई स्क्वाड में होने के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। अफिफ का बाहर होना बल्लेबाज के लिए एक बड़ा झटका है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से हटा दिया गया था। व्हाइट बॉल के दोनों प्रारूपों में वह बाहर हो चुके हैं। तीन टी20 मैच 27, 29 और 31 मार्च को चटोग्राम में खेले जाएंगे।

आयरलैंड श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टी20 टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, जेकर अली

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 22, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें