नई दिल्ली: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से ओपनर जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सेंचुरी ठोक डाली। रॉय ने 124 गेंदों में 18 चौके-1 छक्का ठोक कुल 132 रन जड़े। इसी के साथ इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
इस शानदार पारी और सेंचुरी के साथ जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। 115 मैचों की 109 ईनिंग में उनके नाम 12 शतक दर्ज हो चुके हैं। रॉय जॉनी बेयरस्टो के 11 और मार्कस ट्रेस्कोथिक के 12 शतकों से आगे निकल गए।
और पढ़िए – IND vs AUS: हार के बाद Cheteshwar Pujara ने किया ट्वीट, कर दिया बड़ा ऐलान
💯 A stunning knock from @JasonRoy20 means Bangladesh need 327 to win…
---विज्ञापन---Who's in the mood for some wickets? 😎
Tune in now for FREE 👇
— England Cricket (@englandcricket) March 3, 2023
और पढ़िए – BAN vs ENG: आदिल रशीद ने स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़ा, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
मार्कस ने 123 मैचों में 12 शतक जड़े थे, ऐसे में रॉय कम पारियों में 12 शतक जड़ने के मामले में उनसे ऊपर आ गए। जेसन रॉय से आगे अब इंग्लैंड के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन और जो रूट ने उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं। मॉर्गन के नाम 13 और रूट के नाम 16 शतक दर्ज हैं। मॉर्गन वनडे से रिटायर हो चुके हैं और रूट भी अब वनडे खेलते नजर नहीं आते। ऐसे में रॉय के पास एक्टिव प्लेयर के रूप में उनसे आगे निकलने का बड़ा मौका है। वैसे ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम शीर्ष पर है। सचिन ने वनडे में 49 शतक जड़े थे।
इंग्लैंड ने जड़े 326 रन
रॉय की शानदार पारी की बदौलत मैच इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 326 रन जड़े। जोस बटलर ने 76, मोईन अली ने 42 और सैम कुरेन ने 33 रनों की शानदार-दमदार पारी खेली। हालांकि पिछले मैच में शतक जड़ने वाले डेविड मलान 11 रन बनाकर आउट हो गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By