Australia vs Pakistan Warm-up Match: इन दिनों पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है।
पाक टीम ने इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 391 रन बनाए। जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 149 रन बना लिए है। वहीं इस मैच में बाबर आजम पर सभी की नजरें टिकी थी। कारण था बाबर का मैच में गेंदबाजी करना।
ये भी पढ़ें:- ‘How Can he Say Fixer…;’ गंभीर-श्रीसंत लड़ाई का नया Video, स्टंप माइक में सुनाई पड़ी ये बात
विराट की राह पर बाबर
वनडे विश्व कप में विराट कोहली को 2 मैचों में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। वहीं बाबर आजम भी विराट की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बाबर आजम को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। बाबर स्पिन गेंद डालते हैं। इस मैच में पाक टीम के कप्तान शान मसूद ने बाबर से एकस ओवर कराया।
Babar Azam bowling in warm match 🥺❤️👑#PAKvsAUS #BabarAzam pic.twitter.com/AUpZRNqmJd
— 𝐌𝐮𝐡𝐚𝐦𝐦𝐚𝐝 س𝐚𝐚𝐝 🇵🇰 (@saadhere_56) December 7, 2023
बाबर ने एक ओवर में एक ही रन खर्च किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम की वीडियो शेयर करके मजेदार कमेंट कर रहे हैं। जब बाबर गेंदबाजी कर रहे थे स्टेडियम में बैठे उनके फैंस बाबर-बार चिल्ला रहे थे। बाबर ने काफी शानदार गेंदबाजी की।
पहली पारी में पाकिस्तान ने बनाए 391 रन
मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 391 रन बनाए है। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शान मसूद ने दोहरा शतक लगाया। इस मैच में शान मसूद ने नाबाद 201 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा सरफराज अहमद 41, बाबर आजम 40 और साफीख ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोर्डन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। बता दें, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
(Valium)