AUS W vs PAK W: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन नॉर्थ सिडनी ओवल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 339 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 160 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
पाकिस्तानी विकेटकीपर ने छोड़ी आसान स्टंपिंग
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का आखिरी ओवर चल रहा था। तभी तेज गेंदबाज फातिमा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे बढ़कर शॉट मारना चाहा लेकिन वह गेंद को मिस कर गई। बल्लेबाज आधी क्रीज तक पहुंच गई थी और वह आसानी से स्टंप आउट हो जाती। लेकिन पाकिस्तानी विकेटकीपर ने स्टाइल मारते हुए उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहा। इसे करने के दौरान वह फिसल गई और गोल घुम गई जिससे जब गेंद स्टंप से टकराई तो वह लेट हो गई और रन आउट का आसान सा मौका छूट गया। हालांकि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और ऑस्ट्रेलिया की टीम बस 6 रन ही और बना सकी।
और पढ़िए – Mohammad Shami ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से पकड़ा Daryl Mitchell का खतरनाक कैच, देखें वीडियो
What has happened here 😂 #AUSvPAK pic.twitter.com/dN5B5h8xfz
---विज्ञापन---— 7Cricket (@7Cricket) January 21, 2023
ऑस्ट्रेलिया वुमन प्लेइंग 11: बेथ मूनी (wk), फीबे लिचफील्ड, मेग लैनिंग (c), एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
पाकिस्तान वुमन प्लेइंग 11: मुनीबा अली (wk), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (c), निदा डार, ओमिमा सोहेल, सदाफ शमास, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, नाशरा संधू
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें