AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ताकत के साथ उतर रही है. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम में युवा और पुराने का मिश्रण है. टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में टीम के स्टार गेंदबाज जॉश हेजलवुड की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, एन बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, काइल मायर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स।
AUS vs WI Head to Head in Tests: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच अभी तक 116 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 58 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि विंडीज के खाते में 32 जीत गई है। वहीं इसके अलावा 25 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।
और पढ़िए – एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने झटके 3-3 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज 15 सदस्यीय स्कवॉड : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, एन बोनर, डेवोन थॉमस, काइल मायर्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स, रेमन रीफर, जेसन होल्डर, जर्मेन ब्लैकवुड, शमर ब्रूक्स, एंडरसन फिलिप।
ऑस्ट्रेलिया 15 सदस्यीय स्कवॉड: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें