Australia vs Pakistan Perth Test: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 360 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद के लिए यह कप्तान का अच्छा आगाज नहीं रहा। बल्लेबाजी में भी वह फ्लॉप रहे। दूसरी पारी में तो पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई और महज 89 रन पर ढेर हो गई।
पर्थ टेस्ट में कंगारू टीम का कमाल
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद होम टीम ने पहली पारी में 487 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में नाथन लियोन ने 3 विकेट लिए। वहीं कप्तान पैट कमिंस को दो और मिचेल स्टार्क को भी 2 सफलताएं मिलीं। 216 रन की लीड लेने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 450 रनों का लक्ष्य जवाब में पूरी टीम 89 रन पर ढेर हो गई।
Australia secure a huge victory over Pakistan in the first Test 💪#WTC25 | #AUSvPAK | 📝: https://t.co/MqqkeNpidD pic.twitter.com/prIgoisgLz
— ICC (@ICC) December 17, 2023
---विज्ञापन---
नाथन लियोन का चला जादू
पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में नाथन लियोन ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी दूसरी पारी में 3-3 सफलताएं मिलीं। पर लियोन के इन पांच विकेटों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों के आंकड़े के पार पहुंचा दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले 8वें गेंदबाज बन गए। उनके नाम अब तक 123 मैचों में 501 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने 23 बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लिया है।
Final scores from Australia's massive victory: https://t.co/gDTz4xJ5MS#AUSvPAK pic.twitter.com/5z7zzQ1S70
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2023
अब बॉक्सिंड डे टेस्ट में होगी भिड़ंत
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 से पीछे हो गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। यह मैच क्रिसमस के अगले दिन शुरू होगा। 26 से 30 दिसंबर तक सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। उस मुकाबले में पाकिस्तान की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होंगी। वहीं कंगारू टीम सीरीज कब्जाना चाहेगी।