---विज्ञापन---

AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया, टूटते-टूटते बचा टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड

AUS vs NED, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी जीत के साथ खोई हुई लय वापस पा ली है। नीदरलैंड के खिलाफ जीत से टीम ने इतिहास रच दिया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 25, 2023 20:56
Share :
AUS vs NED Australia Beats Netherlands by 309 Runs Biggest Ever Win in ODI World Cup Team india World Record
AUS vs NED Australia Beats Netherlands by 309 Runs Biggest Ever Win in ODI World Cup Team india World Record

AUS vs NED, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी कर ली है। टीम ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। जबकि वनडे इंटरनेशनल की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत रनों के लिहाज से रही। यानी जो वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम 317 रनों से सबसे बड़ी जीत (बनाम श्रीलंका) का है वो बाल-बाल टूटते-टूटते बच गया। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही।

जैम्पा की स्पिन का चला जादू

इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्डन और ग्लेन मैक्सवेल के बेहतरीन शतकों की बदौलत 399 रन बनाए थे। 400 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी नीदरलैंड की टीम महज 90 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे डच टीम सिर्फ 21 ओवर ही टिक सकी। एडम जैम्पा लगातार तीसरे मैच में 4 विकेट लेकर स्पिन का जलवा बिखेरते दिखे। नीदरलैंड के तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- धोनी, सचिन, रोहित या विराट नहीं ये हैं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर, इन सभी की कुल कमाई जोड़कर भी नहीं है उतनी

वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)

  1. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया, वर्ल्ड कप 2023
  2. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया, वर्ल्ड कप 2015
  3. भारत ने बरमूडा को 257 रनों से हराया, वर्ल्ड कप 2007
  4. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया, वर्ल्ड कप 2015
  5. ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 256 रनों से हराया, वर्ल्ड कप 2003

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी बाकी! कैसे अंतिम-4 में पहुंच पाएगी बाबर की सेना

वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)

  1. भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया, 2023
  2. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया, 2023
  3. जिम्बाब्वे ने यूएसए को 304 रनों से हराया, 2023
  4. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों से हराया, 2008
  5. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया, 2015

सेमीफाइनल से बाहर होने वाली पहली टीम!

इस हार के साथ नीदरलैंड लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए प्रत्येक टीम को 6-6 मैच जीतने होंगे। नीदरलैंड की पांच मैचों में यह चौथी हार रही। इस हार के साथ ऑरेंज ब्रिगेड पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर आ गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही है।

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, 40 गेंद पर ठोक दिया सबसे तेज शतक

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 25, 2023 08:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें