AUS vs BAN ODI World Cup 2023: बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने वाला है। इस मैच का प्रभाव विश्व कप पर नहीं पड़ेगा, बावजूद इसके यह मुकाबला काफी अहम है। बांग्लादेश अगर इस मुकाबले को अपनी झोली में डाल लेता है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आसानी के साथ क्वालीफाई कर सकता है। यहां देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
ऑस्ट्रेलिया की Playing 11:- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
बांग्लादेश की Playing 11:- तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ऑस्ट्रेलिया के लिए औपचारिक मैच
ऑस्ट्रेलिया अगर इस मुकाबले को हार भी जाता है, तो भी वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ही रहेगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को एकतरफा जीतता है, तो वह साउथ अफ्रीका को पीछे कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। हालांकि दोनों ही केस में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ही होगा। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से ठीक पहले का मुकाबला कभी नहीं हारना चाहेगा, इससे मनोबल काफी गिर जाएगा। इस लिहाज से देखें तो दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बाबर आजम का बड़ा बयान, सेमीफाइनल में होगा IND-PAK! ‘यदि फखर…’
नीदरलैंड काट सकता है बांग्लादेश का पत्ता
बांग्लादेश इस विश्व कप में अभी तक खेले गए कुल 8 मुकाबले में 2 मैच ही जीत पाया है। आईसीसी के रूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने के लिए विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान तक रहना होगा। हालांकि बांग्लादेश प्वाइंट्स टेबल में अभी सातवें स्थान पर है, लेकिन अगर नीदरलैंड अगला मुकाबला जीत जाता है, तो वह बांग्लादेश से आगे हो जाएगा। इसलिए बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरूरी है।