---विज्ञापन---

‘इंडिया ने मैच फिक्स किया है…’, शोएब अख्तर के इस Video से मचा बड़ा बवाल; जानें पूरा सच

भारतीय टीम ने मौजूदा एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सुपर चार के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में भारत ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 14, 2023 14:22
Share :

भारतीय टीम ने मौजूदा एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सुपर चार के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में भारत ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने #fixed के साथ कुछ ट्वीट किए थे। अब इसको लेकर शोएब अख्तर का एक वीडियो सामने आया जिससे बवाल मच गया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस बवाल का पूरा सच…

दरअसल शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाया। उन्होंने अपने इस वीडियो में बताया कि भारत और श्रीलंका मैच के दौरान सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर हुए थे। अख्तर यह भी बोले कि, कई लोगों ने उन्हें भी ऐसे मीम्स शेयर किए। लेकिन उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया कि मैच फिक्स था और सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वालों को जमकर लताड़ भी लगा दी।

---विज्ञापन---

अख्तर ने जमकर लगाई लताड़

शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में सबसे पहले फिक्सिंग के आरोपों को खारिज किया और ऐसे पोस्ट करने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा,’मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या कर रहे। मुझे यह कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे कि, इंडिया ने मैच फिक्स किया है। वह पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानकर हार गए। मुझे इंडिया और बाकी देशों के फोनकॉल भी आ रहे हैं। पर वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो फाइनल में जाना चाहते हैं। आप बिना किसी वजह के यह मीम्स बना रहे हैं।’

शोएब अख्तर ने की तारीफ

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने आगे मैच में टीम इंडिया और श्रीलंका दोनों के प्रदर्शन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की। वेल्लालगे और असलंका ने अच्छी बॉलिंग की। आपने देखा वो 20 साल का बच्चा, उसने बाद में रन भी बनाए। इंडिया की तरफ से भी अच्छा फाइटबैक था। जिस तरह कुलदीप ने खेला वो शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह को देखिए, छोटे टार्गेट को बचाने में इस फाइट को देखिए।

---विज्ञापन---

फिलहाल यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर फैली एक हवा थी। जिसे ट्रोलर्स ने बढ़ावा दिया था। इसका और कोई सच नहीं था। शोएब अख्तर ने भी ट्रोलर्स की क्लास लगा दी। अब 14 सितंबर को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 17 सितंबर को फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी। पाकिस्तान की टीम भारत के सामने धराशायी हो गई थी और श्रीलंका ने उन्हें बेहतरीन टक्कर दी। ऐसे में किसी को भी कमजोर आंकना गलत हो सकता है।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 14, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें