Paras Mhambrey on Mohammed Shami: भारत-बांग्लादेश की टीमें एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम इंडिया और बांग्लादेश के पास खोने को कुछ नहीं है क्योंकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि बांग्लादेश पहले ही रेस से बाहर हो गई है। फिर भी टीम इंडिया फाइनल से पहले जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच से पहले भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने गुरुवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने को लेकर खुलासा किया है।
मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर को बाहर करना आसान बात नहीं
म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच से पहले कहा- हमारे पास चार क्वालिटी बॉलर्स हैं। इन विकल्पों का होना हमेशा अच्छा होता है। हालांकि, पहली पसंद का पेस अटैक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को लेकर है। जिससे मैनजमेंट को मोहम्मद शमी को बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। म्हाम्ब्रे ने कहा- मोहम्मद शमी जैसे किसी प्लेयर को बाहर करना आसान बात नहीं है। उनका अनुभव और प्रदर्शन अभूतपूर्व है। किसी प्लेयर को बाहर करने जैसी बातचीत करना कभी आसान नहीं होता। यह एक कठिन फैसला था, लेकिन उन्हें टीम के फैसले के बारे में साफ तौर पर बता दिया गया।
खिलाड़ियों को पता होता है
उन्होंने कहा- हम खिलाड़ियों के साथ बातचीत के तरीके में स्पष्ट हैं और उन्होंने इस बात को लेकर हम पर भरोसा दिखाया है। म्हाम्ब्रे ने कहा- “खिलाड़ियों को पता है कि हम कोई भी फैसला लेते हैं तो यह टीम के फायदे के लिए है।” वहीं हार्दिक ने जिस तरह से खुद को तैयार किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। हम उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह फिट है और वह हासिल उस लक्ष्य को हासिल कर सकता है जो हम उससे उम्मीद करते हैं।”
तिलक वर्मा का ऑप्शन
म्हाम्ब्रे ने कहा- “एक बार जब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं तो वह एक अलग गेंदबाज बन जाते हैं। टीम के नजरिए से यह हमारे पास विकेट लेने का विकल्प है।” म्हाम्ब्रे ने यह भी कहा कि भारतीय टीम ने कुछ बल्लेबाजों के स्किल्स के अनुसार तैयार किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनके पास चुनने के लिए ऑप्शन हों। हमारे इस प्लान में तिलक वर्मा शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा- मैं तिलक के साथ उनके अंडर-19 दिनों से काम कर रहा हूं। जब हम दक्षिण अफ्रीका में थे तब हमें एहसास हुआ कि वह बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं।