---विज्ञापन---

Ashes series 2023: ‘वह क्रिकेट से ब्रेक लें’ जॉनी बेयरस्टो की खराब विकेटकीपिंग पर भड़का ये दिग्गज

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर खड़ी हो गई है। पहले 2 टेस्ट हारने वाली मेजबान इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर खुद को और कॉन्फिडेंस दिया है। हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बल्ले और कीपिंग से कुछ खास नहीं कर सके। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 10, 2023 16:28
Share :
Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर खड़ी हो गई है। पहले 2 टेस्ट हारने वाली मेजबान इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर खुद को और कॉन्फिडेंस दिया है। हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बल्ले और कीपिंग से कुछ खास नहीं कर सके। अब उन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कुछ दिनों तक क्रिकेट से दूरी बना लेने की सलाह दी है।

और पढ़िए – पाकिस्तान चाहे जितना नाक-भौं सिकोड़ ले, भारत खेलने तो आना ही होगा, वरना ICC ले सकती है बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

माइकल वॉन ने बेयरस्टो को दी ये सलाह

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा कि ‘जॉनी बेयरेस्टो के लिए इस वक्त ब्रेक लेना सबसे जरूरी है। मैं उनको यही सलाह दूंगा कि वो 2-3 दिन क्रिकेट से दूर रहें। जाकर गोल्फ खेलें, नहीं मैं गोल्फ खेलने के लिए नहीं कहूंगा, क्योंकि पिछली बार गोल्फ खेलते हुए ही वो चोटिल हो गए थे। जाकर कुछ और चीज कीजिए और उसके बाद चार-पांच दिनों तक काफी कड़ी प्रैक्टिस कीजिए। अपनी विकेटकीपिंग पर और मेहनत कीजिए और कॉन्फिडेंस हासिल कीजिए।’

कुमार संगकारा भी उठा चुके हैं सवाल

माइकल वॉन से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा भी जॉनी बेयरेस्टो की कीपिंग पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि एशेज सीरीज में बेयरस्टो ने जैसी कीपिंग की है, उसके लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए। कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए उन्हें और भी कड़ी मेहनत करनी होगी। उनका काम बहुत ही अहम है और इसी वजह से उन्हें और ज्यादा ट्रेनिंग करना होगा। जॉनी बेयरेस्टो एक अच्छे विकेटकीपर हैं और हम उनकी तकनीक को जज कर रहे हैं।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  वेस्टइंडीज में पिछले 21 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा भारत, देखें रिकॉर्ड्स

जॉनी बेयरस्टो पर इसलिए उठ रहे सवाल

आपको बता दें कि एशेज सीरीज में जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बल्ले से फ्लॉप होने वाले बेयरस्टो विकेटों के पीछे भी बढ़िया परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कैच ड्रॉप किए और विकेटकीपिंग भी मिस किए। जिसका खामियाजा इंग्लैंड को शुरुआती मुकाबलों में भुगतना पड़ा। तीसरे टेस्ट मैच में बेयरस्टो उनकी कीपिंग अच्छी नहीं रही और उन्होंने कैच ड्रॉप किए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 10, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें