नई दिल्ली: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितता का खेल नहीं कहा जाता। इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसकी एक बानगी गुरुवार को इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे मैच में देखने को मिली। लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का किस्मत ने बखूबी साथ दिया। वह महज 1 रन पर आउट होने से बच गए।
39 वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 39वें ओवर में देखने को मिला। कैमरून ग्रीन इस ओवर की पहली ही गेंद पर ओली पोप को आउट कर जोश से भरे थे। उन्होंने रूट को चौथी गेंद बाउंसर फेंकी, जिसे पुल करने के चक्कर में बॉल उनके ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी की ओर उड़ गई। कैरी ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर जो रूट को बड़ा झटका दे दिया। इधर, रूट जैसा बड़ा विकेट मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जश्न होने लगा, रूट भी मैदान छोड़कर जाने लगे, लेकिन ये क्या?
👀 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/orSI5Xibfs
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2023
---विज्ञापन---
अंपायर ने इस बीच नो बॉल का इशारा कर दिया। इसे देख ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई तो वहीं रूट के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वह बीच रास्ते से ही वापस आए और बल्लेबाजी की कमान संभाल ली।
मिचेल स्टार्क ने किया शिकार
हालांकि रूट को 46वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बना लिया। 10 रन बनाकर खेल रहे रूट ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग खराब रही और यहां खड़े फील्डर स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।