Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज का मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन बनाने हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान ज्यादा रनो का योगदान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने एक छक्के से सभी का दिल जीत दिला। अली 31 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इस छोटी पारी में उन्होंने नेथन लायन के खिलाफ एक शानदार सिक्स लगाया।
और पढ़िए – गांगुली-द्रविड़ और विराट के लिए आज का दिन बेहद खास, वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
मोईन अली ने ठोका शानदार छक्का
दरअसल, नेथन लायन अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में 54वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली थी, जिसे अली ने घुटना टेका और सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। इस शॉट में शानदार टाइमिंग दिखी। दर्शकों ने इस छ्कके पर खूब तालियां पीटीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
The dressing room liked that one 😏
Moeen Ali puts Nathan Lyon into the stands! 🙌 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/S6Ry3cytH7
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) June 19, 2023
इस मुकाबले में मोईन अली का प्रदर्शन
इस मुकाबले में मोईन अली का प्रदर्शन सामान्य रहा। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लेकर 18 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 19 रन बनाए हैं। मोईन अली ने 2 साल बाद कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर टेस्ट टीम में वापसी की है।
और पढ़िए – ओह…ये क्या कर बैठे Marnus Labuschagne, स्टुअर्ट ब्रॉड की आसान गेंद पर गंवा दिया विकेट, देखें
मैच का पूरा लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला इंग्लैंड एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। फिर इंग्लैंड ने 273 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का टारगेट रखा है। जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। अभी यहां से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों की दरकार है।