Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज अब समाप्त हो गई है। रोमांच से भरी इस श्रृंखला के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। एक समय इंग्लैंड 2-0 से पीछे चल रही थी लेकिन टीम ने शानदार वापसी की। टीम को आगे बढ़ाने में गेंदबाज क्रिस वोक्स का शानदार योगदान रहा। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया।
15 महीने बाद टीम में की वापसी, फिर प्रदर्शन से मचा दिया गदर
बता दें कि स्टार गेंदबाज क्रिस वोक्स की कहानी काफी शानदार है। उन्होंने मार्च 2022 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था। वे स्कवॉड में तो शामिल होते थे लेकिन उन्हें कई प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती थी। लेकिन सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में उन्हें मोईन अली की जगह खिलाया। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन लय पकड़ते हुए सीरीज में कुल 19 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी टेस्ट में भी 7 विकेट झटके और मैच इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया।
मैं इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकता- वोक्स
इस अवॉर्ड को पाने के बाद वोक्स ने कहा कि ’12 महीने तक टीम और स्क्वाड का हिस्सा नहीं रहा, इसलिए वापस आकर प्रदर्शन करने के लिए बेताब था, आप इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकते थे। हमेशा लगता था कि क्या मुझे मौका मिलेगा, मैंने खुद को फिट और उपलब्ध रखा, क्योंकि लगातार पांच टेस्ट के साथ यह एक कठिन कार्यक्रम था। मुझे उस स्पैल में (हेडिंग्ले में) शुरुआती विकेट मिला और इससे मानसिक तनाव शांत हो गया, मैंने उसी पल से अपनी लय हासिल कर ली और उसे अगले कुछ टेस्टों में जारी रखा।’