---विज्ञापन---

शराब की लत से बर्बाद हो गया इन 3 दिग्गजों का करियर, वरना आज भी कायम होता जलवा

नई दिल्ली: कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनमें टैलेंट तो होता है, लेकिन उस टैलेंट को दिखाने के लिए उन्हें मंच नहीं मिल पाता। जिनको मंच मिल भी जाता है वह अपने जीवन में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका करियर चौपट हो जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण क्रिकेट में भी देखने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 8, 2023 14:57
Share :
Andrew Symonds And Vinod Kambli
Andrew Symonds And Vinod Kambli

नई दिल्ली: कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनमें टैलेंट तो होता है, लेकिन उस टैलेंट को दिखाने के लिए उन्हें मंच नहीं मिल पाता। जिनको मंच मिल भी जाता है वह अपने जीवन में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका करियर चौपट हो जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण क्रिकेट में भी देखने मिला। जहां करियर की शुरुआत में ही अपने टैलेंट से तहलका मचाने वाले 3 दिग्गज शराब की लत में फंसे और उनका करियर बर्बाद हो गया।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन अनुशासन हीनता और शराब की लत के चलते उनका करियर चौपट हो गया। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के तीन दिग्गज शामिल हैं।

---विज्ञापन---

1. विनोद कांबली

भारत का ये खिलाड़ी टैलेंट का कंपलीट पैकेज था। कांबली ने महज 21 साल की उम्र में ही इंग्लैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। सचिन के साथ टीम इंडिया में जगह बनाने वाले इस क्रिकेटर ने अपने करियर की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की थी। लेकिन क्रिकेट की चकाचौंध और ग्लेमैर में कांबली भटक गए। शराब की लत और अनुशासनहीनता ने इस खिलाड़ी के करियर को बर्बाद कर दिया। खुद कांबली ने शराब पीने की बुरी लत को स्वीकार किया है।

Vinod Kambli

Vinod Kambli

विनोद कांबली का क्रिकेट करियर

विनोद कांबली कितने प्रतिभाशाली थे इसकी गवाही उनके आंकड़े देते हैं। कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 दोहरे शतक निकले। इस खिलाड़ी ने 3 अर्धशतक भी लगाए। कांबली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 54.2 का रहा। कांबली ने 104 वनडे में 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए थे।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – विश्वकप से पहले संन्यास लेने वाले क्रिकेटर ने 5 दिन में लिया यू टर्न, इस वजह से बदला फैसला

 

2. जेसी रायडर

जेसी रायडर न्यूजीलैंड के विस्फोटक खब्बू बल्लेबाज रहे। इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर की तूफानी अंदाज में की थी। हालांकि जल्द ही शराब की लत ने उन्हें अपने करियर से भटका दिया। बताया जाता है कि मार्च 2013 में क्राइस्टचर्च के एक बार में कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले की वजह से रायडर कई दिन तक कोमा में भी रहे। सिर में गंभीर चोट के बाद उन्होंने वापसी की और शतक ठोका। लेकिन यह खिलाड़ी शराब की लत को छोड़ नहीं पाया।

Jesse Ryder

Jesse Ryder

ऐसा रहा जेसी रायडर का क्रिकेट करियर

जेसी के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 18 टेस्ट में 40.93 की औसत से 1269 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। 48 वनडे में इस खिलाड़ी ने 33.21 की औसत से 1362 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में जेसी ने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। 22 टी20 मैचों में यह खिलाड़ी 22.85 की औसत से 457 रन बना चुका है।

ये भी पढ़ें: India vs West indies: ‘खिलाड़ियों के अंदर जीत की’, वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को लताड़ा, किया ये ट्वीट

3. एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनका शराब की लत और अनुशासनहीनता के चलते क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया। जब भी यह खिलाड़ी मैदान पर होता था विपक्षी टीम दवाब महसूस करती थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि उनमें एक बार में पूरी शराब की बोतल पीने की क्षमता है। 2009 के बाद से इस खिलाड़ी के बुरे दिन शुरू हो गए थे। 2009 में साइमंड्स ने टीम मीटिंग छोड़ मछली पकड़ने चले गए थे। जिसा खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और उनका करियर बर्बाद हो गया। अनुशासनहीनता के चलते ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसके बाद उनकी वापसी नहीं हो पाई। साल 2022 में साइमंड्स की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

 Andrew Symonds,

Andrew Symonds,

एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर

एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट में 40.61 के औसत से 1462 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए। 198 वनडे में इस खिलाड़ी ने 39.44 की औसत से 5088 रन बनाए हैं। 14 टी20 मैचों में इस आलराउंडर ने 337 रन ठोके। वहीं आईपीएल के 39 मैचों में साइमंड्स ने 974 रन बनाए हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 07, 2023 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें