Afghanistan vs Pakistan 2nd ODI Babar Azam Record: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को वह अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। बाबर ने इस दौरान अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहली 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर आजम वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के नाम पहली 100 पारियों में 5000 से ज्यादा रन हो गए हैं। उन्होंने 58 से ज्यादा के औसत से ये रन बनाए हैं। इसमें 18 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
बाबर ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने पहली 100 पारियों में 53.18 के औसत से 4946 रन बनाए थे। इसमें 17 शतक और 25 अर्धशतक शामिल थे। वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स इस एलीट लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। विव रिचर्ड्स ने पहली 100 पारियों में 56.87 के औसत से 4607 रन बनाए थे।
भारतीय बल्लेबाजों में शिखर धवन और विराट कोहली का नाम शामिल
इस एलीट लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली का नाम शामिल है। धवन ओवरऑल छठे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने पहली 100 पारियों में 46.20 के औसत से 4343 रन बनाए थे। इसमें 13 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज थे। वहीं विराट कोहली ने 49.76 के औसत से 4230 रन बनाए थे। उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतक जड़े थे। कोहली टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 50 ओवर में 300 रन बनाए। इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज की 151 और इब्राहिम जादरान की 80 रनों की शानदार पारी शामिल रही।