Irfan Pathan Reaction Afghanistan Win: अफगानिस्तान की टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन जारी है। टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर कुल चार जीत दर्ज कर ली हैं। इस जीत के साथ अफगान टीम के कुल 8 अंक हो गए हैं। खास बात यह है कि अफगानिस्तान की टीम पाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से ऊपर आ गई है। साथ ही अफगानिस्तान अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के भी बराबर आ गई है। टीम की इस जीत के बाद एक बार फिर इरफान पठान थिरके और उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर किया।
फिर थिरके पठान
इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद मैदान पर डांस किया था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर इरफान स्टूडियो में शो के दौरान नाचते दिखे थे। अब एक बार जब अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया और पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ा, तो वह फिर से नाचे हैं। लेकिन इस बार वह ना ही ग्राउंड पर थे और ना ही स्टूडियो में। हालांकि, इस बार पठान ने डांस स्टेप के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और अफगानिस्तान टीम के लिए एक्स पर खास पोस्ट शेयर किया। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने डांस वीडियो भी शेयर किया।
यह भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar या Steve Smith? वानखेड़े में बने मास्टर ब्लास्टर के स्टैच्यू पर विवाद; सोशल मीडिया पर हलचल
The Afghan team's performance in this World Cup has shifted the conversation from their bowling to their remarkable batting. Kudos to them for their consistent displays 👏 #Afghanistan #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/MYTfriMKJb
---विज्ञापन---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 3, 2023
इरफान का खास पोस्ट
इस पोस्ट में इरफान पठान ने लिखा कि,’इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद ध्यान उनकी गेंदबाजी से बल्लेबाजी की तरफ चला गया है। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं।’ आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने पहले अपने स्पिनर्स राशिद खान, मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ियों की वजह से पहचान बनाई थी। इस वर्ल्ड कप में टीम के बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। उसी का जिक्र इरफान ने किया।
Clinical Afghanistan clinched a crucial #CWC23 win in Lucknow.
Details 👇#NEDvAFGhttps://t.co/uKetj6Bt11
— ICC (@ICC) November 3, 2023
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘किसी ने रिजाइन नहीं किया…,’ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले माइकल वॉन ने लिए पाकिस्तान के मजे
अफगानिस्तान के सामने सेमीफाइनल का सपना
अफगानिस्तान की टीम को अभी अगले दो मैच जो खेलने हैं वह बेहद कठिन होने वाले हैं। इसमें पहला मुकबला उसे 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। वहीं 10 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। टीम अभी तक 7 में से चार मैच जीत चुकी है। अगर एक मैच में भी आगे अफगान टीम ने उलटफेर कर दिया तो उनका सेमीफाइनल का सपना भी शायद पूरा हो सकता है। अगर दोनों मैच वह जीते तो पूरी तरह यह सपना सच हो सकता है।