---विज्ञापन---

AFG vs AUS: हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता टॉस, अफगानिस्तान करेगी पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

ODI World Cup 2023. वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 7, 2023 13:48
Share :
AFG vs AUS Pat Cummins Hashmatullah Shahidi ODI World Cup 2023
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने: (ACB/Cricket Australia)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में अफगान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

टॉस जीतने के बाद अफगान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि फजल हक फारूखी की जगह नवीन उल हक को टीम में शामिल किया गया है। वहीं विपक्षी टीम ने भी इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन की जगह क्रमशः मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- World Cup के बीच ऑलराउंडर की खुली किस्मत, 2 साल बाद हुई टीम में वापसी

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल तीन मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान कंगारू टीम को प्रत्येक मुकाबले में जीत मिली है, जबकि विपक्षी टीम को अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने होम ग्राउंड पर एक मैच अपने नाम किया है, जबकि न्यूट्रल ग्राउंड पर भी उसका दबदबा रहा है। यहां दोनों तीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं। इन दोनों मुकाबलों में कंगारू टीम को जीत मिली है।

---विज्ञापन---

इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

अफगानिस्तान- रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतउल्लाह ओमरजाई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम जंपा और जॉश हेजलवुड।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 07, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें