---विज्ञापन---

पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर ने सुझाए 3 नाम… ‘बाबर आजम को हटाओ, इन्हें दो पाकिस्तान की कमान’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ग्रीन टीम के लिए तीन नाम सुझाए हैं जो बाबर आजम की जगह टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 16:32
Share :
Mohammad Yousuf Pakistan Cricket Team PCB
Pakistan Cricket Team

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति नाजुक है। ग्रीन टीम को अपने छह मुकाबलों में महज दो जीत एवं चार हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पाकिस्तान अंकतालिका में चार अंकों (-0.387) के साथ छठवें स्थान पर काबिज है। लोग लगातार टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुझाव दे रहे हैं कि उनकी जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाए। पीसीबी के भी कुछ यही रुख नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भी अपना विचार साझा किया है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जियो न्यूज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ‘कप्तानी में बदलाव करना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। लिस्ट में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से लेकर मोहम्मद रिजवान और शान मसूद तक का नाम शामिल है।’

---विज्ञापन---

 यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छोड़ा पीछे

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘टीम के कप्तान को केवल एक अच्छा क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान भी होना चाहिए। इस तीनों खिलाड़ियों में यह गुण है। आप उन्हें देख सकते हैं।’

---विज्ञापन---

बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 267 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 297 पारियों में 12873 रन निकले हैं। बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक और 87 अर्धशतक दर्ज है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 29, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें