CWG 2 August Live: बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का पांचव दिन है। भारत ने अभी तक कुल 9 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा। आज कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट उतरेंगे, जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं।
और पढ़िए – 17 साल बाद इंग्लैंड टीम जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप के बाद खेलेगी 7 मैचों की T20 सीरीज, जानिए शेड्यूल
मेडल से चूकीं पूनम यादव
भारतीय वेटलिफ्टर पूनम यादव मेडल जीतने से चूक गईं। विमेंस 76KG वेट कैटेगरी में उन्होंने स्नैच में 98 KG वेट उठाया, लेकिन, क्लीन एंड जर्क के तीन प्रयास में वे एक बार भी 116 KG वेट नहीं उठा पाईं। आपको बता दें कि पूनम 2018 कॉ़मनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट थीं और इस बार भी उनसे सोने के तमगे की उम्मीद थी। लेकिन वह मेडल से चूक गईं।
क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में पूनम ने वेट उठा लिया था, लेकिन, रेफरी के सिग्नल से पहले ही उन्होंने बारबेल नीचे रख दिया और उनकी लिफ्ट डिसक्वालिफाई कर दी गई।
स्नैच के पहले प्रयास में पूजन 95KG वेट उठाने में सफल नहीं हुईं। लेकिन दूसरी कोशिश में उन्हें कामयाबी मिल गई। इसके बाद तीसरी कोशिश में पूनम ने 98 KG वेट उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले प्रयास के तौर पर 116 KG वेट रजिस्टर करवा रखा है।
कुल 11 वेटलिफ्टर्स में पूनम के अलावा सिर्फ कनाडा की माया टेलर ने स्नैच में 95KG वेट रजिस्टर करवाया है।
🚨🏋️ LIVE :🚨
"Women's 76Kg Final" #PunamYadav 🇮🇳I🏋️, the Champ will look to defend and regain her 🥇of CWG 2018 in #weightlighting Final.
Stay Tuned!!!#Cheer4India#IndiaTaiyaarHai #CWG2022 🏅#B2022 🏟️#CommonwealthGame
— Khel Now (@KhelNow) August 2, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स के इस इवेंट में भारत अब तक 9 मेडल जीत चुका है। भारत क खाते में सोमवार को जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी और वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने पदक जोड़े। उनके अलावा जूडो में ही विजय कुमार ने ब्रॉन्ज जीता। इसके अलावा हरजिंदर कौर ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज अपने नाम किया, इस तरह चौथे दिन कुल तीन मेडल भारत की झोली में आए। चौथे दिन तक भारत के खाते में 6 मेडल थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By