चेस ओलंपियाड 28 जुलाई से चेन्नई 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में हो रहा है। पीएम मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा एक्टर रजनीकांत भी लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन महीने के अंतराल में इस आयोजन की मेजबानी करना आसान नहीं था, लेकिन भारत ने यह कर दिखाया। भारत दुनिया भर की सभी टीमों का स्वागत करता है। भारत में खेल काफी मजबूत हो रहा है।
पाकिस्तान ने नाम लिया वापस
ये पहली बार है, जब चेस ओलिंपियाड भारत में हो रहा है। उद्घाटन से कुछ देर पहले पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। उसके खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके थे, लेकिन उसने अंतिम समय में हटने का फैसला किया। रूस और चीन भी इस बार चेस ओलंपियाड में भार नहीं ले रहा।
मेंटोर की भूमिका में होंगें विश्वनाथन आनंद
टूर्नामेंट में भारत की तीन तीन टीमें ओपन और महिला वर्ग में उतरेंगे। महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद खेल नहीं रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों के मेंटोर की भूमिका में होंगे। भारतीय टीम उनके अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहेंगी। भारत ए टीम को सितारों से सजे अमेरिका के बाद दूसरी वरीयता दी गई है। वह मैगनस कार्लसन की अगुवाई वाले नॉर्वे, अमेरिका और अजरबैजान के साथ खिताब के दावेदारों में शामिल है।