नई दिल्ली: विराट कोहली सोमवार के दिन ऋषिकेश में थे। वह अपनी पत्नी के साथ वहां स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंचे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है।
ऋषिकेश के आश्राम दिखे विराट
विराट कोहली सोमवार को ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंच गए हैं जोकि पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु थे। विराट को आश्रम में देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहां मौजूद लोग विराट और अनुष्का से मिलने के लिए उत्सुक दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली को प्रशंसकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है क्योंकि वह आश्रम में ऑटोग्राफ के लिए भी बाध्य हैं और प्रशंसकों से उस स्थान पर उनका वीडियो न लेने का अनुरोध कर रहे हैं।
और पढ़िए –ICC T20 रैंकिंग में Suryakumar Yadav का धमाका…अपने नाम दर्ज कर लिया ये बड़ा रिकॉर्ड
विराटा कोहली अपने फैंस से अनुरोध कर रहे हैं कि यहां वीडियो न लें। यह आश्राम है।
https://twitter.com/kohlifanAmeee/status/1620307293232599041?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1620307293232599041%7Ctwgr%5E6007df373fb7b6a5b9d343480b1f8c4df6a9de1c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Fashram-hai-yeh-watch-virat-kohli-asks-fans-to-not-shoot-video-as-former-india-skipper-obliges-to-sign-autographs-101675158874611.html
विराट और अनुष्का को हाल ही में उत्तराखंड में एक आध्यात्मिक स्थान पर देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम में स्वामी दयानंद जी महाराज की समाधि पर गए थे।
IND vs AUS Test Schedule
-पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
–दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली,
-तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला,
–चौथा टेस्ट,9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
और पढ़िए –Ranji Trophy: हनुमा विहारी की कलाई में लगी चोट, एक हाथ से आवेश खान को मारा चौका, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By