---विज्ञापन---

Ranji Trophy: हनुमा विहारी की कलाई में लगी चोट, एक हाथ से आवेश खान को मारा चौका, देखें Video

Ranji Trophy: मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में आंध्रप्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी चोटिल हो गए, लेकिन उन्होंने चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी करनी जारी रखी। विहारी को कलाई में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने एक ओवर तक एक हाथ से ही बल्लेबाजी की। एक हाथ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 1, 2023 14:50
Share :
hanuma vihari injury batting one handed
hanuma vihari injury batting one handed

Ranji Trophy: मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में आंध्रप्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी चोटिल हो गए, लेकिन उन्होंने चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी करनी जारी रखी। विहारी को कलाई में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने एक ओवर तक एक हाथ से ही बल्लेबाजी की।

एक हाथ से खेला पूरा ओवर

दरअसल, मैच के दौरान हनुमा विहारी को अचानक से चोट लग गई। जिसके बाद उन्होंने अपनी बैटिंग जारी रखने का फैसला किया, हनुमा विहारी ने मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान का पूरा ओवर एक हाथ से खेला, खास बात यह है कि आवेश खान 145 की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं, ऐसे में उनकी गेंदों को एक हाथ से खेलना आसान काम नहीं है। लेकिन विहारी ने यह करके दिखाया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1620675277042106368?s=20&t=n8EsOGBKWA_YeLkqRN_EjA

आवेश को मारा चौका

इस दौरान आवेश खान की एक गेंद पर हनुमा विहारी ने एक हाथ से चौका भी मारा, हनुमा विहारी राइडहैंड बल्लेबाज है, लेकिन चोट लगने के बाद उन्होंने लेफ्टहैंड से बल्लेबाजी करते हुए चौका मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

आंध्रप्रदेश ने पहली पारी में बनाए 379 रन

आंध्रप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए हैं। लेकिन जिस तरह से हनुमा विहारी ने एक हाथ से बल्लेबाजी की, वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। आप भी देखिए हनुमा विहारी की बैटिंग का यह अंदाज।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 01, 2023 02:15 PM
संबंधित खबरें