---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

महिला IPL टीम बेचकर मालामाल हुआ BCCI, अडानी-अंबानी ने खरीदी टीम

Women’s Premier League: भारत में महिला आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। पहले सीजन में पांच टीमें भाग लेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग के लिए टीमों की बोली से 4670 करोड़ रुपए की बड़ी रकम हासिल की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को टि्वटर पर बोली लगाने की कुल […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 25, 2023 16:05

Women’s Premier League: भारत में महिला आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। पहले सीजन में पांच टीमें भाग लेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग के लिए टीमों की बोली से 4670 करोड़ रुपए की बड़ी रकम हासिल की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को टि्वटर पर बोली लगाने की कुल कीमत की जानकारी दी।

जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि बोली राशि से प्राप्त कुल राशि 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन के लिए टीमों की बोली से प्राप्त राशि से अधिक थी। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी। इनकी नीलामी हो चुकी है।

---विज्ञापन---

अडानी-अंबानी ने खरीदी टीम

अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद टीम पर पैसा लगाया है। वहीं, रिलायंस ग्रुप ने मुंबई की टीम खरीदी है। बीसीसीआई ने ट्वीट में उन पांच टीमों के नामों का खुलासा किया जिन्होंने टीमों के लिए बोली लगाई थी। अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए 1289 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली जीती। मुंबई फ्रेंचाइजी को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में जीता था। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 901 करोड़ रुपये में मिली।

मार्च में खेला जाएगा महिला IPL

बताया जा रहा है कि महिला आईपीएल मार्च में खेला जाएगा। इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया। इससे पहले महिला आईपीएल को लेकर खिलाड़ी की नीलामी भी होनी है। पहले सीजन में 22 मैच होने की संभावना है। यह सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जा सकते हैं।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jan 25, 2023 03:56 PM
संबंधित खबरें