---विज्ञापन---

BBL: बल्लेबाज ने कर दी आंद्रे रसेल की कुटाई, स्टेडियम पार ठोक डाला खतरनाक छक्का, देखें वीडियो

नई दिल्ली: जहां एक ओर टेस्ट क्रिकेट में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर टी 20 में ताबड़तोड़ क्रिकेट का धमाल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई बिग बैश लीग में कुछ ऐसा ही नजारे सामने आ रहे हैं। रेनेगेड्स ओर ब्रिस्बेन हीट्स के बीच खेले गए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 16, 2022 09:58
Share :
BBL renegades vs heat Ross Whiteley Andre Russell
BBL renegades vs heat Ross Whiteley Andre Russell

नई दिल्ली: जहां एक ओर टेस्ट क्रिकेट में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर टी 20 में ताबड़तोड़ क्रिकेट का धमाल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई बिग बैश लीग में कुछ ऐसा ही नजारे सामने आ रहे हैं। रेनेगेड्स ओर ब्रिस्बेन हीट्स के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में रॉस विटेले ने इतना खतरनाक छक्का ठोका कि गेंद स्टेडियम पार जा गिरी।

विटेले ने स्टेडियम पार ठोका छक्का 

ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। हीट को 13 गेंदों में 44 रन बनाने थे। जैसे ही आंद्रे रसेल ने इस ओवर की आखिरी गेंद डाली, स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज विटेले ने पैरों के नीचे से बॉल उठाई और डीप कवर पॉइंट की ओर से उड़ाकर ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि गेंद काफी देर तक हवा में रही फिर स्टेडियम पार कर गई। रॉस ने 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हीट 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी और 22 रन से मुकाबला हार गई। रसेल ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएRanji Trophy: डबल सेंचुरी जड़ने के बाद Ishan Kishan ने रणजी में मचाया गदर, 9 चौकों की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

और पढ़िए –  IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला

कप्तान निक मेडिंसन की तूफानी पारी 

रेनेगेड्स की ओर से इस मैच के हीरो कप्तान निक मेडिंसन रहे। उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक 87 रन कूटे। आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 3 छक्के जमाकर 35 रन जड़े। वहीं हीट की ओर से कप्तान जिमी पीयरसन ने 30 गेंदों में दो चौके-दो छक्के ठोक 45 रन कूटे। कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। हालांकि ये नाकाफी रहे और वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेनेगेड्स की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 15, 2022 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें