नई दिल्ली: जहां एक ओर टेस्ट क्रिकेट में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर टी 20 में ताबड़तोड़ क्रिकेट का धमाल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई बिग बैश लीग में कुछ ऐसा ही नजारे सामने आ रहे हैं। रेनेगेड्स ओर ब्रिस्बेन हीट्स के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में रॉस विटेले ने इतना खतरनाक छक्का ठोका कि गेंद स्टेडियम पार जा गिरी।
विटेले ने स्टेडियम पार ठोका छक्का
ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। हीट को 13 गेंदों में 44 रन बनाने थे। जैसे ही आंद्रे रसेल ने इस ओवर की आखिरी गेंद डाली, स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज विटेले ने पैरों के नीचे से बॉल उठाई और डीप कवर पॉइंट की ओर से उड़ाकर ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि गेंद काफी देर तक हवा में रही फिर स्टेडियम पार कर गई। रॉस ने 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हीट 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी और 22 रन से मुकाबला हार गई। रसेल ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया।
How many Kookaburras have the Heat lost tonight?
---विज्ञापन---Ross Whiteley's put another one on the roof! 🙌 #BBL12 pic.twitter.com/LPkoWZpLuR
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला
कप्तान निक मेडिंसन की तूफानी पारी
रेनेगेड्स की ओर से इस मैच के हीरो कप्तान निक मेडिंसन रहे। उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक 87 रन कूटे। आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 3 छक्के जमाकर 35 रन जड़े। वहीं हीट की ओर से कप्तान जिमी पीयरसन ने 30 गेंदों में दो चौके-दो छक्के ठोक 45 रन कूटे। कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। हालांकि ये नाकाफी रहे और वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेनेगेड्स की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By