---विज्ञापन---

BBL 2022: Rashid Khan ने लगाया तूफानी हेलिकॉप्टर शॉट, गेंदबाज भी रह गया हैरान, देखें

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी 20 लीग बिग बैश में कमाल के नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर राशिद खान ने बल्ले से तबाही मचाई। एडिलेड स्टाइकर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की स्टाइल में हेलिकॉप्ट शॉट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 2, 2023 11:03
Share :
BBL 2022 Rashid khan hit amazing helicopter six like MS dhoni
BBL 2022 Rashid khan hit amazing helicopter six like MS dhoni

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी 20 लीग बिग बैश में कमाल के नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर राशिद खान ने बल्ले से तबाही मचाई। एडिलेड स्टाइकर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की स्टाइल में हेलिकॉप्ट शॉट लगाया। इस छक्के को देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।

राशिद खान ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए गेंद को सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। राशिद के इस शॉट पर दर्शक झूम उठे। छक्का मारने के बाद राशिद ने कमाल का रिएक्श भी दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार, IPL में भी फिटनेस पर रखा जाएगा ध्यान!

मैच का हाल

जिस मैच में राशिद खान ने यह छक्का लगाया वो बिग बैश लीग का 23वां मुकाबला था, जो एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर मं 178 ही बना सकी और 8 रनों से यह मुकाबला हार गई।

और पढ़िए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मार्कस स्टोइनिस ने खेली थी तूफानी पारी, राशिद ने बल्ले से मचाई तबाही

इस मैच में जहां मेलबर्न की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए थे, तो वहीं एडिलेड के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 14 गेंद में 24 रन बनाए थे, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अंतिम दो गेंद में 10 रनों की दरकार थी, जो नहीं बन पाए और राशिद खान की टीम 8 रनों से यह मुकाबला हार गई।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 01, 2023 12:36 PM
संबंधित खबरें