BBL 2022-23:ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग 2022-23 का आयोजन हो रहा है। टी20 क्रिकेट की इस लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं, कोई गेंद से कमाल कर रहा है तो कोई बल्ले से धमाल मचा रहा है। आज इस लीग के 47वें मैच में सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स की टीमें आमने-सामने हैं।
इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 142 रन बनाए हैं। यह मैच जीतनेके लिए सिडनी थंडर की टीम को 143 रन बनाने होंगे।
वार्नर ने छोका तूफानी छक्का
मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक तूफानी छक्का लगाया। जिसे देख गेंदबाज भी हैरान रह गया। डेविड वॉर्नर ने यह छक्का स्पिनर Corey Rocchiccioli के खिलाफ सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से ठोका।
और पढ़िए – टीम इंडिया के विश्वकप विजेता बल्लेबाज का बड़ा बयान, आने वाले समय में वनडे कम होंगे, फिर तो…
We knew it was coming!
That's David Warner's first six of #BBL12 💥 pic.twitter.com/Ve5U5nue3v
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2023
84 रनों की दरकार
अगर लाइव मैच की बात करें तो सिडनी की टीम ने 9 ओवर होने तक 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। यहां से सिडनी को जीत के लिए 56 गेंद में 84 रनों की दरकार है।
और पढ़िए – हवा में उछले विराट कोहली और बाएं हाथ से रोक लिया चौका, देखें वीडियो
सिडनी थंडर प्लेइंग 11
मैथ्यू गिलक्स (wk), डेविड वार्नर, ब्लेक निकितारस, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (c), उस्मान कादिर, ब्रेंडन डॉगगेट
मेलबर्न रेनेगेड्स प्लेइंग 11
मार्टिन गप्टिल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हार्पर (wk), आरोन फिंच (c), मैथ्यू क्रिचले, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, केन रिचर्डसन, कोरी रोक्चिसियोली, फवाद अहमद
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By