नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से गजब नजारे देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देते हैं। एक ऐसा ही नजारा इंग्लैंड में खेली जा रहे काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला है। एक गेंदबाज की ऑफ स्पिन देख दुनिया दंग है। यूं तो इंग्लैंड की पिच तूफानी गेंदबाजों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब स्पिनर ने इस पिच पर कमाल कर दिया है।
‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’
कुछ समय पहले इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ने ऐसी गेंद फेंकी थी जो ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ को चुनौती देती दिखी, वहीं अब साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइम हार्मर की कमाल गेंदबाजी से दुनिया दंग है। हार्मर ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-1 में एसेक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए नॉर्थेंप्टनशायर के खिलाफ ऐसी गेंद फेंकी कि इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी माना जा रहा है। इसे शेन वॉर्न की मशहूर बॉल ऑफ द सेंचुरी का काउंटी वर्जन कहा जा रहा है।
That. Is. Outrageous.
---विज्ञापन---Simon Harmer with a 'Ball of the Century' contender 💫#LVCountyChamp pic.twitter.com/BGBoFhkvZP
— Vitality County Championship (@CountyChamp) September 29, 2022
इस तरह टकराई गेंद
हार्मर विल यंग के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। विल 53 गेंदों में 30 रन बनाकर साझेदारी जमाने की कोशिश में थे। विल इस ओवर में चौका जमा चुके थे और उनकी टीम को जीत के लिए 149 रनों की जरूरत थी। अब हार्मर जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद करने आए उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पिच कराया। विल समझे कि गेंद ऑफ से बाहर निकल जाएगी, ऐसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ ऊपर किए और बॉल को छोड़ना चाहा, लेकिन ये क्या?
हार्मर की गेंद टप्पा खाकर इस तरह स्पिन हुई और विकेटों से जा टकराई कि विल बस देखते ही रह गए। ये गेंद मिडल स्टंप से टकराई और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये नजारा देख सब दंग रह गए। यह हार्पर के बेहतरीन स्पेल की बदौलत मैच के चौथे दिन एसेक्स को 47 रन से जीत मिली। हार्पर ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए। जीत के लिए 211 रनों का पीछा कर रही नॉर्थेंप्टनशायर की टीम कातिलाना स्पिन के आगे सिर्फ 163 रनों पर ही ढेर हो गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By