---विज्ञापन---

Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 33 रनों से हराया

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। नमन ओझा इंडिया लीजेंड्स की जीत के हीरो रहे। उन्होंने फाइनल में 108 रन की नाबाद पारी खेली। शनिवार […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 2, 2022 15:25
Share :

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। नमन ओझा इंडिया लीजेंड्स की जीत के हीरो रहे। उन्होंने फाइनल में 108 रन की नाबाद पारी खेली। शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया।

नमन ओझा ने खेली शतकीय पारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा के शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 162 रन ही बना सकी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में भी फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था, जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

फाइनल में नहीं चला सचिन का बल्ला

सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन वह खुद पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। सचिन बोल्ड हो गए। सुरेश रैना 2 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विनय कुमार ने नमन ओझा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। विनय ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 21 गेंद में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद युवराज सिंह ने 13 गेंद में 19 रन की पारी खेली।

टागरेट के सामने बिखर गई दिलशान की टीम

श्रीलंका लीजेंड्स की टीम 196 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सनथ जयसूर्या और दिलशान मुनावीरा के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान तिलकरत्ने दिलशान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में जरूर ईशान जयरत्ने ने 22 गेंद में 51 रन की तूफानी पारी खेलकर श्रीलंका को जिताने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Oct 02, 2022 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें