BAN vs AFG 3rd ODI: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन बांग्लादेश के चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी।
और पढ़िए – ‘वो ड्रग्स की तरह हैं’ MS Dhoni ने इस गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा बयान
इस सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे 2-0 से आगे चल रहे हैं। ऐसे में इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान सीरीज को क्लीन स्वीव करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम अपने सम्मान के लिए उतरेगी।
BAN vs AFG Pitch Report: कैसी ही चट्टोगाम की पिच?
चटोग्राम की पिच ने पिछले कुछ वर्षों में स्पिनरों को मदद की है और लगभग 260 का स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता है। टॉस जीतना और पहले फील्डिंग करना यहां सही फैसला माना जाता है।
BAN vs AFG Head to Head: कौन किसपर भारी?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 13 वनडे खेले गए हैं, जिनमें से 7 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है और बाकी 6 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं। अफगानिस्तान ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज फरवरी 2022 में खेली गई थी, जिस बांग्लादेश ने 2-1 से जीता था।
और पढ़िए – 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं कोहली, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस से निकल जाएंगे आगे
BAN vs AFG Live Streaming: भारत में कैसे देखें लाइव?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली सीरीज का भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा। इसे आप मोबाइल पर फैनकोड एप पर देख सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें