---विज्ञापन---

BAN vs AFG: डेब्यू मैच में छा गया अफगानिस्तान का युवा गेंदबाज, पहली गेंद पर विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा

BAN vs AFG 1st Test: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच का आज से आगाज हो गया है। इसका आयोजन ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश का एक विकेट झटका दिया। इसे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 14, 2023 12:51
Share :
AFG vs BAN Nijat Masood

BAN vs AFG 1st Test: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच का आज से आगाज हो गया है। इसका आयोजन ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश का एक विकेट झटका दिया। इसे डेब्यू कर रहे निजत मसूद ने लिया जिन्होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया है।

निजत मसूद ने ऐसे रचा इतिहास

24 साल के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन को आउट कर दिया। राशिद खान के चोटिल होने के बाद डेब्यू कर रहे निजत की पहली गेंद जाकिर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में गई। इसके बाद निजत और अफगानिस्तान के फील्डर्स ने कैच की अपील की। लेकिन, अंपायर ने जाकिर को आउट नहीं किया। इसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रिव्यू लिया। टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी। ऐसे में निर्णय बदलना पड़ा।

---विज्ञापन---

ऐसा करने वाले बन गए अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज

निजत खान डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले और ओवरऑल 22वें बॉलर बन गए हैं। ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज टीपी होरन हैं। उन्होंने 1882-83 में सिडनी टेस्ट में ऐसा किया था। इस लिस्ट में नेथन लॉयन समेत कई दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं। भारत की तरफ से कारनामा निलेश कुलकर्णी ने किया था। उन्होंने 1987 में श्रीलंकाई क्रिकेटर मर्वन अट्टापट्टू को आउट किया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 14, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें