India Women vs Australia Women, 3rd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हेली ने शानदार पारी खेली।
भारतीय टीम ने बनाए थे 147 रन
तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रिचा घोष ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रिचा ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 29 और शैफाली वर्मा ने 26 रनों की पारी खेली। तीसरे टी20 मैच में भी कप्तान हरमनप्रीत कौर फ्लॉप रही। हरमनप्रीत महज 3 रन बनाकर आउट हुई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मेगन और गार्डनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
#TeamIndia fought hard but it's Australia who win the T20I series decider.
Scorecard ▶️ https://t.co/nsPC3lefeg#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5f0B2yHtZR
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) January 9, 2024
7 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम से मिले 147 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एलिसा हेली ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेथ मूनी 52 रन बनाकर नाबाद रही।
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली को प्लेयर ऑफ द सीरीज रही।