नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को धमाकेदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा गदर कूटा कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टोइनिस ने आते ही धूम धड़ाका शुरू कर दिया।
उन्होंने महज 17 गेंदों में फिफ्टी कूट टी 20 इंटरनेशनल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी 20 अर्धशतक जमाने वाले टॉप खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 18 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के ठोक 327 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 59 रन ठोके और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: हंगामा बंद करें, Mankading रन आउट विवाद पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान
आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
ग्लेन मैक्सवेल के 13वें ओवर में आउट होने के बाद मैदान पर उतरे स्टोइनिस के सामने 46 गेंदों में 69 रन का लक्ष्य था। एक छोर से धीमी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान एरोन फिंच ने स्टोइनिस को छूट क्या दी, उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। 13वें ओवर में चमिका करुणारत्ने की की लास्ट गेंद पर उन्होंने चौका कूट डाला। इसके बाद 14वें ओवर में दसुन शनाका की चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका ठोका। फिर जब स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का नंबर आया तो वे भी कहां बचने वाले थे। 15वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने दो छक्के और एक चौका कूट डाला।
महीश थीक्षाना का शिकार किया
इसके बाद अगले ओवर में स्टोइनिस ने महीश थीक्षाना का शिकार किया। उन्होंने थीक्षाना की दूसरी, तीसरी और छठी गेंद पर छक्का ठोक महज 17 गेंदों में अर्धशतक कूट डाला। बची कुची कसर स्टोइनिस ने 17वें ओवर में लाहिरू कुमारा की गेंद पर पूरी कर दी। उन्होंने इस ओवर में दूसरी गेंद पर छक्का ठोक डाला। इसके बाद स्टोइनिस और फिंच ने दो-दो रन लेकर टीम को 21 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। स्टोइनिस के धूम धड़ाके ने क्रिकेटप्रेमियोंं की नसों में रोमांच भर दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By