नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में ICC WTC के तीसरा और अंतिम टेस्ट खेलेगी। इस मुकाबले की शुरुआत 4 जनवरी से होगी। हालांकि इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लग गया है। दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रम बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
पहले बच्चे के जन्म के लिए देश लौटेंगे
डी ब्रुइन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे। वह सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। डी ब्रुइन ने पहले टेस्ट में 12 और 28 रन बनाए। डी ब्रुइन की अनुपस्थिति में वैन डेर डूसेन के नंबर 3 स्लॉट में लौटने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका भी हेनरिक क्लासेन को 2019 में अपने टेस्ट डेब्यू के तीन साल बाद व्हाइट बॉल में वापसी कराने पर विचार कर सकता है।
और पढ़िए –‘अकरम-वकार को हमेशा के लिए बैन कर देता’, रमीज राजा ने दिया विस्फोटक बयान
South Africa will be without their middle-order batter in the Sydney Test. #AUSvSA | #WTC23 | Details 👇https://t.co/3gCSts43SL
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 31, 2022
साउथ अफ्रीका की टीम में हो सकते हैं बदलाव
एमसीजी में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। केशव महाराज ने टेस्ट सीरीज में 43.5 ओवर में एक भी विकेट नहीं लिया है। उनकी जगह साइमन हैमर को शामिल किया जा सकता है। वह आखिरी बार इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में खेले थे, वह मुख्य स्पिनर के रूप में वापसी कर सकते हैं।
और पढ़िए – पाकिस्तान क्रिकेट में दो टीमें बनाने की तैयारी, शाहिद अफरीदी ने दिया प्रस्ताव
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लुंगी एनगिडी
लुंगी एनगिडी ने भी दो टेस्ट मैचों में सिर्फ दो विकेट लेकर संघर्ष किया है। 22 वर्षीय सीमर गेराल्ड कोएत्जी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इस युवा गेंदबाज ने वार्म-अप खेलों में प्रभावित किया। लिजाद विलियम्स और ग्लेंटन स्टुअरमैन टीम में अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने WTC23 अभियान के अंतिम चार टेस्ट के लिए भारत जाने से पहले 3-0 से सीरीज़ स्वीप करने का लक्ष्य रखेगा। एक सीरीज WTC23 फाइनल में उनकी जगह पक्की कर देगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By