Asian Games 2023, Satwik-Chirag Gold Medal: भारत की परुष बैडमिंटन की स्टार जोड़ी ने शनिवार को हांगझोउ एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया है। मेन्स डबल्स के फाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराया। यह जीत इसलिए और खास है क्योंकि एशियाई खेलों के 72 साल के इतिहास में पहली बार बैडमिंटन में भारत को मेन्स डबल्स का गोल्ड मेडल मिला है।
1952 में पहली बार एशियाई खेल आयोजित हुए थे। 72 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि मेन्स डबल्स में भारत ने गोल्ड जीता हो। पर इस इंतजार को अब सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने खत्म कर दिया है। फाइनल मुकाबले को इस जोड़ी ने सीधे गेम में जीता और इतिहास रचा।
🇮🇳's Historic Gold in Badminton 🥇🏸@satwiksairaj and @Shettychirag04 soar to victory in the Badminton Men's Doubles finals, clinching the coveted Gold Medal for the 1️⃣st time ever in the Asian Games history🏆🇮🇳
Their incredible teamwork and unwavering spirit have made India… pic.twitter.com/iRqNLRHTs2
---विज्ञापन---— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023
हांगझोउ का पहला गोल्ड
बैडमिंटन से भारत के नाम यह पहला गोल्ड आया है। इससे पहले टीम इवेंट में सिल्वर और मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब मेन्स डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर कमाल कर दिया है।
शनिवार का गोल्डन डे
इसी के साथ भारत का यह 27वां गोल्ड मेडल रहा। भारत ने शनिवार की सुबह ही 100 मेडल का आंकड़ा पार करते हुए 100 पार के नारे को पूरा किया था। अब बैडमिंटन के इस गोल्ड ने मेडल टैली में भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया है। इससे पहले शनिवार की सुबह भारत को महिला कबड्डी और तीरंदाजी में मिलाकर तीन गोल्ड मिले थे। इतना ही नहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी के साथ अभी तक आज के दिन छह गोल्ड आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-
Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने ईरान को पटका, 33-29 से हराकर जीता गोल्ड
Asian Games 2023 IND vs AFG: बारिश से धुला मैच, भारत को फिर भी कैसे मिला गोल्ड?