Asia Cup 2022, IND vs PAK: एशिया कप में 28 अगस्त के दिन भारत और पाकिस्तान की टीम आसने सामने होगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। मुकालबे जीतने के इरादे से पाकिस्तान टीम ने भारत के खिलाफ खास प्लान तैयार किया है। इस प्लान का खुलासा खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने किया है। उन्होंने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
भारत के खिलाफ क्या है पाकिस्तान टीम का प्लान?
PCB द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पाकिस्तान टीम के आतिशी बल्लेबाज आसिफ अली को दिखाया गया, जो कह रहे हैं कि वह हर रोज 100 से 150 छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसा करने से वह मैच में कम से कम 4-5 छक्के लगा सकते हैं।
अभी पढ़ें – पुरुषों के बाद होगा महिलाओं का एशिया कप 2022, जानिए शेड्यूल
Asif Ali – the power-hitting prodigy! 💪
---विज्ञापन---🗣️ Watch him discuss the strategy for hitting towering sixes 🔥
📒: https://t.co/elMGU3IzE0#AsiaCup2022 pic.twitter.com/digtNI1txn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2022
वहीं एक दूसरे वीडियो में पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ विकेटकीपर-बैटर मोहम्मद रिजवान को प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं. वह नीचे देखकर शॉट मारने की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
📹 A peek into Mohammad Rizwan's power-hitting drill 👊#AsiaCup2022 pic.twitter.com/UfO11yXp9C
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2022
आसिफ अली ने बताया क्यों मारते हैं 100 से 150 छक्के
शेयर किए गए वीडियो में आसिफ अली ने कहा, ‘मैं हर रोज प्रैक्टिस में 100-150 छक्के मारने की कोशिश करता हूं, ताकि मैच में 3-4 या 5 छक्के लगा सकूं। मैं जिस पॉजिशन पर बल्लेबाजी करता हूं। वहां हर ओवर में 12 से 14 की औसत (रन) चाहिए होता है। इस एवरेज को बनाए रखने का दबाव होता है। प्रैक्टिस सेशन में भी हम इसी स्थिति को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस करते हैं, इससे मैच में भी आसानी होती है।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें