---विज्ञापन---

पुरुषों के बाद होगा महिलाओं का एशिया कप 2022, जानिए शेड्यूल

नई दिल्ली: जहां एक ओर 27 अगस्त से पुरुषों के एशिया कप की शुरुआत हो रही है, वहीं दूसरी ओर महिला टीमों ने भी इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 2022 का महिला एशिया कप बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 24, 2022 12:16
Share :
women asia cup 2022

नई दिल्ली: जहां एक ओर 27 अगस्त से पुरुषों के एशिया कप की शुरुआत हो रही है, वहीं दूसरी ओर महिला टीमों ने भी इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 2022 का महिला एशिया कप बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सात टीमों का टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा।

अभी पढ़ें पुरुषों के बाद होगा महिलाओं का एशिया कप 2022, जानिए शेड्यूल

खास होगा मौका
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने मंगलवार को क्रिकबज को बताया, “हम सिलहट में एशिया कप की मेजबानी करेंगे और जैसा कि हमने सफलतापूर्वक आईसीसी कार्यक्रमों की मेजबानी की है, हमें पूरी उम्मीद है कि हम वहां टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं।” एशिया कप भी 2014 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार होगा जब सिलहट किसी महिला अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट देश में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का भी प्रतीक है, क्योंकि बांग्लादेश ने अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के देश के दौरे के बाद से किसी भी टीम की मेजबानी नहीं की है।

अभी पढ़ें Asia Cup 2022: पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा सकता है भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज, वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

सात टीमें लेंगी हिस्सा
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान देश इसमें भाग ले रहे हैं। निजामुद्दीन ने कहा, “सात टीमों के खेलने पर विचार करते हुए हमारे पास दोनों मैदानों में खेल होंगे। बांग्लादेश 2018 में पिछले संस्करण में भारत के खिलाफ जीतकर एशिया कप चैंपियनशिप को बरकरार रखने की उम्मीद करेगा।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 23, 2022 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें