Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाना है। इसे लेकर क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं और मैच से जुड़ी हर जानकारी वो चाहते हैं। पिछले टी 20 विश्वकप में टीम इंडिया को पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से हराया था, इस हार का बदला टीम इंडिया एशिया कप में लेना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान एक बार फिर टीम इंडिया को हराकर एशिया कप का जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
Mistakes can be corrected in a course of match,
Have seen 100 of examples.
I Guess You Should Mention
"Which Team Makes Least Blunder."Isn't it not ?
---विज्ञापन---— V I S H A L🧡🚩🕉️🙏 (@vishalsanadiG) August 21, 2022
एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में कौन जीतेगा ? ये बड़ा सवाल है। इस सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब
दरअसल, शाहिद अफरीदी इन दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। जहां एक फैन्स ने पूछा कि इस बार कौन सी टीम को जीत मिलेगी। इस सवाल का अफरीदी ने नपा तुला जवाब दिया और कहा कि जो टीम कम गलतियां करेगी, उसे ही इस मैच में जीत मिलेगी।
अभी पढ़ें – संन्यास का ऐलान करने के बाद बोलीं Serena Williams, ‘टेनिस में हमेशा भागीदारी रहेगी’
एशिया कप 2022 का फाइनल कब खेला जाएगा?
एशिया कप 2022 सीजन का आगाज शनिवार (27 अगस्त) से होना है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में UAE में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान टीमें अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेंगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें