Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम में रेहान अहमद को शामिल किया गया है। एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम में चुने जाने को लेकर रेहान अहमद की प्रतिक्रिया दी है। उन्हें तब चुना गया जब वह टी20 ब्लास्ट में लीस्टरशायर के लिए मुकाबला खेल रहे थे।
मैने सपने में भी नहीं सोचा था
एशेज सीरीज के लिए टीम में जगह मिलने से रेहान अहमद बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि ‘ब्रैंडन मैक्कलम ने मुझे शुक्रवार सुबह कॉल किया और मुझसे कहा कि टीम को ज्वॉइन करना है। मैंने कभी ये सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में एशेज टीम का हिस्सा बनूंगा। वो भी लॉर्ड्स के मैदान में मौका मिलेगा। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था।’
मोईन अली चोटिल, रेहान को मौका
दरअसल, 18 साल के रेहान को मोईन अली के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। अली को पहले मुकाबले के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, लिहाजा उन्हें मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अली के चोटिल होने के बाद रेहान को टीम में शामिल किया गया है। रेहान अहमद ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू में 7 विकेट निकाले थे।
सबसे कम उम्र में किया था डेब्यू
रेहान अहमद ने 18 साल और 126 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में खेलने वाले प्लेयर बने थे। रेहान ने पिछले साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
रेहान अहम का क्रिकेट करियर
रेहान अहम इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 1 टेस्ट में 7 विकेट, एकमात्र वनडे में 1 विकेट और 2 टी20 मैचों में 1 विकेट लिया है।