Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में जेम्स एंडरसन ने वापसी की है। खराब प्रदर्शन के बाद भी उनकी वापसी को लेकर काफी चर्चा है। उन्हें ओली रॉबिन्सन की जगह प्लेइंग 11 में एंट्री मिली है। अब इस मुद्दे पर इंग्लैंड टीम के स्टार आलराउंडर मोईन अली ने जेम्स एंडरसन की तारीफ में बड़ी बात कही है। अली ने कहा कि एंडरसन के रहने से इंग्लैंड टीम बेहतर है।
चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए मोईन अली ने कहा कि ‘जेम्स एंडरसन हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि जिन मैचों में वो खेले, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। वो कैच के कारण थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे और इसमें कोई शक नहीं कि जेम्स एंडरसन के रहने से इंग्लैंड बेहतर टीम बनती है।’ एशेज सीरीज 2023 के शुरुआती 2 मैचों में एंडरसन फ्लॉप रहे थे। उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट आए थे।
बेहतर प्रदर्शन करेंगे जेम्स एंडरसन
बता दें कि सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है। यह ग्राउंड जेम्स एंडरसन का होम ग्राउंड है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में वह अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। इस बारे में मोईन अली ने कहा कि ‘इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। संभवत: होम ग्राउंड पर उनका आखिरी मैच होगा। उम्मीद है कि जेम्स एंडरसन बेहतर गेंदबाजी करेंगे और हमें विकेट निकालकर देंगे।’
तीन नंबर पर खेल सकते हैं मोईन अली
चौथे टेस्ट में मोईन अली तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उततर सकते हैं। हैरी ब्रूक को पांचवे नंबर पर खिलाया जाएगा। अगर सीरीज की इंग्लैंड की टीम सीरीज में इस समय 1-2 से पिछड़ रही है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की कोशिश मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी।