Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का दूसरा मैच 28 जून 2023 से खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर किया जाएगा। इंग्लैंड सीरीज का पहला मुकाबला भले ही हार गई हो लेकिन इस मैच में जो रूट ने बेहतरीन पारी खेली। वे दूसरे टेस्ट में भी कहर बरपाने के लिए तैयार हैं। लॉर्ड्स में उनके आंकड़े भी ये ही गवाही दे रहे हैं।
लॉर्ड्स में जो रूट के बेहतरीन रिकॉर्ड
रूट ने लॉर्ड्स में 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 35 पारियों में उन्होंने 52.50 की औसत से 1,680 रन बनाए हैं।उनकी स्ट्राइक रेट 57.20 की रही है। उन्होंने वहां 5 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है।रूट एक बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वह अपने बल्ले से टीम को मैच में जीत दिलाना चाहेंगे।
पहले मैच में खेली थी शतकीय पारी
इंग्लैंड के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर्स में से एक जो रूट ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तेज गति से रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 118 रन बनाए थे और इसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इसके अलावा दूसरी पारी में भी उनका बल्ला तेजी से बोल रहा था। उन्होंने इसमें 46 रन बनाए थे। लॉर्ड्स में ऑस्ट्र्लिया की टीम उनके लिए विशेष तैयारी में जुटी होगी।