IND vs PAK: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा स्पिन बॉलिंग की हो रही है। क्योंकि स्पिन बॉलिंग ही इस सीरीज में सबसे अहम मानी जा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले BCCI ने स्पिन लीजेंड अनिल कुंबले का एक वीडियो शेयर किया है। क्योंकि अनिल ने आज ही के दिन शानदार पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया था।
पाक के खिलाफ लिए थे 10 विकेट
अनिल कुंबले भारत ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने एक पारी के पूरे 10 विकेट लिए हैं। आज ही के दिन 24 साल पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अनिल ने टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे। उस वक्त ऐसा करने वाले अनिल दुनिया के दूसरे गेंदबाज थे। अनिल कुंबले का 10 विकेट लेने का यह शानदार वीडियो BCCI ने शेयर किया है।
2⃣6⃣.3⃣ Overs
9⃣ Maidens
7⃣4⃣ Runs
1⃣0⃣ Wickets---विज्ञापन---🗓️ #OnThisDay in 1999, #TeamIndia legend @anilkumble1074 etched his name in record books, becoming the first Indian cricketer to scalp 1⃣0⃣ wickets in a Test innings 🔝 👏
Revisit that special feat 🔽 pic.twitter.com/wAPK7YBRyi
— BCCI (@BCCI) February 7, 2023
74 रन देकर 10 विकेट
अनिल कुंबले ने तब देश की राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.3 ओवरों में 74 रन देकर पाकिस्तान के पूरे 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी डाले थे। जिसके चलते भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 212 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मैच के बाद दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने अनिल कुंबले की जमकर तारीफ की थी।
और पढ़िए – IND vs AUS: जब रोहित शर्मा को लगी थी नाथन लायन की गेंद, हिटमैन ने मारा था जोरदार छक्का, देखें VIDEO
भारत के सबसे सफल स्पिनर
अनिल कुंबले की गिनती भारत के सबसे सफल स्पिनरों में होती है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 132 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 619 विकेट निकाले। इसके अलावा 271 वनडे मैचों में भी अनिल 337 विकेट लिए हैं। 2008 में अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि 2007 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। अनिल कुंबले टीम इंडिया की कोचिंग भी कर चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें