Ronaldo vs Messi: बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन भी फुटबॉल के दीवाने हैं। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी से मुलाकात की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मैच पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद इलेवन के बीच खेला गया था, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाद इलेवन की तरफ से खेल रहे थे, जबकि लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेले।
अमिताभ ने दोनों से मिलाया हाथ
अमिताभ बच्चन भी मैच देखने पहुंचे थे, क्योंकि बिग बी मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने मैदान में सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी से भी मुलाकात की। जहां दोनों एक दूसरे से गर्मजोशी से बात करते नजर आए।
और पढ़िए – हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा गजब का कैच, विराट ने लगा लिया गले, देखें VIDEO
Ronaldo x Amitabh Bachchan is a crazy link up btw pic.twitter.com/ff6qcW01Cw
---विज्ञापन---— ZJ (@Zak__J) January 19, 2023
इन खिलाड़ियों से भी मिले बिग बी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के अलावा अमिताभ बच्चन ने मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ी सर्जियो रामोस, नेमार और किलियन एम्बाप्पे जैसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर बातचीत की। वहीं मैच के दौरान बिग बी को देखकर वहां की जनता भी खुश हो उठी।
और पढ़िए – Mohammad Shami ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से पकड़ा Daryl Mitchell का खतरनाक कैच, देखें वीडियो
Amitabh Bachchan with greatest football players of current generation
Messi neymar mbappe ronaldo #football #Ronaldo𓃵 #Messi𓃵 #Neymar #Mbappe𓃵 #AmitabhBachchan pic.twitter.com/zOyJOriuz7
— deepak mishra (@deepakmishra_99) January 19, 2023
मैच देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़
बता दें कि फुटबॉल विश्वकप के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी पहली बार आमने-सामने होने वाले थे, ऐसे में जब से इस मैच का ऐलान हुआ था, तभी से लोग इस मैच को देखने के लिए उतावले थे, खास बात यह है कि इस मैच के टिकट की बोली 21 करोड़ रुपए तक पहुंची थी। खास बात यह है कि विश्व कप के बाद लियोनेल मेसी पीएसजी से जुड़ गए थे, जबकि रोनाल्डो ने अल नासेर क्लब को ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में इस मैच में फुटबॉल के दो दिग्गजों का मुकाबला हुआ, जिसे देखने के लिए दर्शकों में उत्साह नजर आया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें