Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के फाइनल में शानदार जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू को शानदार विदाई दी थी। क्योंकि रायडू फाइनल मैच से पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि यह उनका आखिरी आईपीएल मुकाबला होगा। लेकिन आईपीएल से संन्यास के बाद भी रायडू ‘सुपर किंग्स’ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
टी-20 मेजर लीग में खेलेंगे अंबाती रायडू
दरअसल, आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद अब अंबाती रायडू अमेरिका में शुरू होने वाली टी-20 मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलते हुए नजर आएंगे। खास बात यह है कि यहां भी रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे। टी-20 मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली है।
पुराने खिलाड़ियों का भी मिलेगा साथ
खास बात यह है कि अंबाती रायडू को इस लीग में भी अपने पुराने खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। मेजर क्रिकेट लीग में रायडू के साथ चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर धमाल मचाएंगे। इसके अलावा टेक्सास सुपर किंग्स के कोच भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ही होंगे। जबकि सीएसके बॉलिंग कोच डेवोन ब्रावो भी खिलाड़ी के तौर पर टेक्सास सुपर किंग्स से खेलेंगे। यानि एक तरह से रायडू को यहां अपनी ही टीम की फीलिंग आने वाली है।
आईपीएल में नहीं चला था बल्ला
बता दें कि एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन अंबाती रायडू का बल्ला इस सीजन में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया था। ऐसे में उन्होंने फाइनल मैच में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। रायडू ने इस साल आईपीएल के 16 मैचों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए थे। जो उनकी बैटिंग के आंकड़ों पर फिट नहीं बैठते है।