AFG vs PAK 2nd ODI Fazalhaq Farooqi Mankading Shadab Khan: क्रिकेट में मांकडिंग एक ऐसा पहलू है, जिसे जब भी आजमाया जाता है, इस पर बहस छिड़ जाती है। हालांकि क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी ने मांकड़िंग को सही करार दे दिया है, लेकिन ‘खेल भावना’ की बात इस पर हमेशा हावी रही है। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच हंबनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में सामने आया।
फारूकी ने आखिरी ओवर में शादाब को किया आउट
हुआ यूं कि 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे इस मैच को जीतने की जद्दोजहद में थी। 47वें ओवर में इफ्तिखार अहमद के आउट होने के बाद ये संकट और बढ़ गया। अब पाकिस्तान के लिए गेंद और रनों का फासला बढ़ता जा रहा था, लेकिन आठवें नंबर पर उतरे शादाब खान हार मानने के मूड में नहीं थे। उन्होंने 49वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में चौका और एक छक्का जड़कर इस दूरी को कम कर दिया। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 6 गेंदों में 11 रन की दरकार थी।
Let's split #CricketTwitter into two!
Courtesy Farooqi's 𝔾𝕒𝕞𝕖 𝔸𝕨𝕒𝕣𝕖𝕟𝕖𝕤𝕤.#AFGvPAK pic.twitter.com/Vh2q4E46QV
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) August 24, 2023
बिना देर किए बिखेर डालीं गिल्लियां
लगने लगा कि शादाब ये मैच जिता ले जाएंगे। वे भी थोड़ा जल्दी में थे। इतने में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी आखिरी ओवर की पहली गेंद डालने आए तो उन्होंने शादाब को क्रीज छोड़ता देख लिया। ऐसा देखते ही फारूकी को मांकडिंग से रनआउट करने का मौका मिल गया। उन्होंने शादाब के बाहर निकलते ही तुरंत गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि शादाब भी बिना देर किए पवेलियन लौट गए।
After No ball got stolen from Pakistan , cheap mankading🇮🇳 what happened Naseem Shah happened once again against Afghanistan. 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 strike 2 for Naseema against Afghans 😂😂😂😍😍🔥🔥#PakvsAfg pic.twitter.com/ZFaty7JEUf
— Syed Ali Faraz Abidi (@DarkKnight_M27) August 24, 2023
Cricket is a gentleman's game.
It's never Sportsmanship🙏
ICC should ban mankading out.
Congratulations Pakistan👏
Remember the name Naseem Shah🔥🔥 pic.twitter.com/1pADKnHZNg— Naimur Rahman🇧🇩 (@NaimurR54946059) August 24, 2023
Mankading is not cheating guys, this is with in the rules
You gotta stay in crease before bowler takes the final stride
Stop saying that was wrong from farooqi
Rule is rule, that’s it #PAKvAFG pic.twitter.com/Li940ZH6fv— Ahsaan Elahi (@Callme_ahsaan) August 24, 2023
थर्ड अंपायर ने दिया आउट
थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखा तो पता चला कि शादाब नॉन स्ट्राइकर एंड की क्रीज से आगे थे। ऐसे में उन्हें आउट करार दे दिया गया। बड़े विकेट को आउट कर अफगानिस्तान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई क्योंकि नसीम शाह ने हारिस रऊफ के साथ मिलकर पाकिस्तान को एक विकेट से शानदार जीत दिला दी।पाकिस्तान भले ही मैच जीत गया हो, लेकिन शानदार बल्लेबाजी करने वाले शादाब को मांकडिंग करने पर एक बार फिर ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ चर्चा में आ गया है। जहां एक ओर फैंस फजलहक फारूकी को ठीक बता रहे हैं तो दूसरी ओर क्रिकेट के गलियारों में एक बार खेल भावना की चर्चा होने लगी है।