---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022 के लिए तैयार हुए खिलाड़ी, जानिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 सितंबर को किया जाएगा। भारतीय टीम का चयन करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता मुंबई में मिलेंगे। गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का फाइनल सितंबर को खेला जाएगा। चयनकर्ता रोहित शर्मा को एशिया कप में भारत के प्रदर्शन का […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 22, 2022 12:43
Share :
t20 world cup 2022

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 सितंबर को किया जाएगा। भारतीय टीम का चयन करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता मुंबई में मिलेंगे। गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का फाइनल सितंबर को खेला जाएगा। चयनकर्ता रोहित शर्मा को एशिया कप में भारत के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए देखेंगे और एशिया कप क्रिकेट के फाइनल के 4 दिन बाद टीम का चयन करेंगे। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के यूएई से घर लौटने के बाद चयन होगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

अभी पढ़ें – 3 गेंद पर तीन बोल्ड: Rashid Khan के सामने पानी मांगते नजर आए तूफानी बल्लेबाज पोलार्ड….देखें VIDEO

---विज्ञापन---

16 सितंबर की समय सीमा
आईसीसी ने स्क्वाड को सबमिशन के लिए 16 सितंबर की समय सीमा निर्धारित की है। प्रत्येक टीम को 15 सदस्यीय दल का नाम देने की अनुमति है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम 30 सदस्यों तक के दल के साथ यात्रा कर सकती है। इसमें कुल 23 सदस्य आधिकारिक दस्ते का हिस्सा होंगे जिसमें 15 खिलाड़ी और आठ सहयोगी कर्मचारी शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग ग्रुप चरण 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ICC ने प्रत्येक दस्ते के लिए एक डॉक्टर के साथ यात्रा करना अनिवार्य कर दिया है। टीम में रिप्लेसमेंट केवल चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए किया जा सकता है। रिप्लेसमेंट की मांग करने वाली टीमों को टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी द्वारा गठित एक समिति से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी।

---विज्ञापन---

80-90% टीम पहले ही खुद को चुन चुकी है
कप्तान रोहित शर्मा का कहना हे कि 80-90% टीम पहले ही खुद को चुन चुकी है। चयनकर्ता और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के फिटनेस स्टेटस का बेसब्री से इंतजार करेंगे। तेज गेंदबाज चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं। रोहित ने कहा, ‘टी20 विश्व कप में अभी करीब ढाई महीने बाकी हैं। इससे पहले हमारे पास एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलाएं हैं। कमोबेश आपकी टीम का 80-90 प्रतिशत हिस्सा तैयार है, निश्चित रूप से परिस्थितियों के आधार पर तीन-चार बदलाव हो सकते हैं।

अभी पढ़ें – Shane Watson ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाज, इस दिग्गज को दी नंबर 1 पर जगह

केवल ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियों में बदलाव के कारण बदलाव होंगे। उछाल वाली पिचों के कारण भारत को तेज गति से जाना होगा। इससे मोहम्मद शमी की वापसी देखी जा सकती है जिन्हें टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 से बाहर कर दिया गया था। रोहित ने कहा, अभी तक हम भारत में खेल रहे हैं और यूएई में खेलेंगे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां अलग होंगी। हमें यह देखने की जरूरत है कि ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के लिए क्या उपयुक्त है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 21, 2022 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें