Yuzvendra Chahal Spotted With A Mystery Girl: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का ब्रेकअप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों की तलाक की अफवाहों ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब फैंस ने नोटिस किया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र ने अपने अकाउंट से धनश्री की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं, जबकि धनश्री के पास अभी भी उनकी कुछ तस्वीरें हैं। तलाक की अफवाहों के बीच चहल को हाल ही में मुंबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है।
अभी तक लड़की के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जब चहल को उसके साथ होटल में देखा गया था तो वह अपना चेहरा छुपाते हुए देखे गए। बता दें कि दोनों को लेकर बेशक तमाम खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस जोड़े ने सार्वजनिक रूप से अब तक अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका की बल्ले-बल्ले
दिसंबर 2020 में हुई चहल-धनश्री की शादी
बता दें कि चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक खूबसूरत समारोह में मुंबई की डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी। उनकी प्रेम कहानी तब शुरू हुई, जब चहल ने धनश्री की यूट्यूब डांस क्लास को जॉइन किया। जैसे-जैसे दोनों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया, वैसे-वैसे क्रिकेटर और कोरियोग्राफर के बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया। इसके बाद उनकी सगाई हो गई।
🚨 CHAHAL-DHANASHREE SPLIT REPORTS!
* Divorce rumors surface
* Both unfollow on Instagram
* Deleted couple pictures
* Married since 2020
* No official statement yetEnd of another cricket love story? 💔 pic.twitter.com/NEhHu4RL0B
— IPLnCricket: Everything about Cricket (@IPLnCricket) January 4, 2025
2022 में धनश्री ने इंस्टाग्राम हैंडल से हटाया ‘चहल’ सरनेम
2022 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ सरनेम हटाकर सभी को चौंका दिया था, जिससे उनके रिश्ते में परेशानी की अटकलें लगाई जाने लगीं। लगभग उसी समय चहल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक तस्वीर पोस्ट की, जिससे फैंस अनुमान लगाने लगे। हालांकि जल्द ही यह मामला शांत हो गया था, लेकिन अब लग रहा है कि दोनों की राहें अलग हो रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि दोनों की तरफ से तलाक की खबरों का अब तक खंडन नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: असिस्टेंट कोच हुआ प्लेइंग 11 में शामिल, 41 की उम्र में की तूफानी बल्लेबाजी, विकेट भी लगा हाथ