ODI World Cup 2011: टीम इंडिया ने आज यानी 2 अप्रैल के दिन वनडे विश्व कप 2011 का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था। फाइनल में गौतम गंभीर और एमएस धोनी ने शानदार पारियां खेली थी। हालांकि इस पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह का जलवा देखने को मिला था। युवराज ने बल्ले और गेंद दोनों से टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ाए थे। टूर्नामेंट में युवराज को 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 362 रन
युवराज सिंह का वर्ल्ड कप 2011 में बल्ला जमकर चला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था। इस दौरान 4 बार युवराज नाबाद रहे थे। वेस्टइंडीज के साथ खेले गए टूर्नामेंट के 42वें मैच में युवराज ने शतक लगाया था। इस मैच में युवी ने 113 रन बनाए थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
YUVRAJ SINGH IN 2011 WORLD CUP:
– 9 Matches.
– 362 runs.
– 90.50 average.
– 1 Hundred.
– 4 fifties.
– 15 wickets.
– 25.13 bowling average.
– 4 POTM.
– 57*(65) & 2/44 (10) in QF.
– 2/57 (10) in SF.
– 21*(24) & 2/49 (10) in Final.
– POT Award.---विज्ञापन---THE GOATED PERFORMANCE EVER.!!! 🐐🙇 pic.twitter.com/ia4ahJ7xLN
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लिया अपने बल्लेबाज का ‘बदला’, दिग्वेश राठी को दिया करारा जवाब
गेंदबाजी करते हुए चटकाए थे 15 विकेट
वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए थे। जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था। ये 5 विकेट युवराज ने आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हासिल किए थे। इस मैच में युवराज ने 10 ओवर में महज 31 रन ही खर्च किए थे। इस मैच में भी युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
14 years on this Day 2011 World Cup final vs Sri Lanka at Wankhede
Gautam Gambhir – 97(122)
Ms dhoni – 91*(79)
Virat Kohli – 35(49)
Yuvraj Singh – 21(24) + 2 wickets
Zaheer Khan – 2/60– The iconic MS dhoni finished the match with an iconic six at Wankhede..!! pic.twitter.com/lbSsbzazrf
— Trojan_Horse (@Sampath0623) April 2, 2025
फाइनल में ऐसा रहा था युवराज का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में भी युवराज का अच्छा प्रदर्शन रहा था। पहले गेंदबाजी करते हुए युवी ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए युवी 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। फाइनल में कप्तान एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली थी।
– Captain
– Outside noise on his form
– Run Chase in the final
– India needs 161 more runs to win
– Dhoni came to bat ahead of YuviAnd Rest is history in Indian Cricket, scored 91* with finishing the match with a Six as India won the WC after 28 years 🦁 pic.twitter.com/Ll548wGajb
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2025
सेमीफाइनल में कैसा रहा था युवराज का प्रदर्शन
सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। इस दौरान बल्लेबाजी में युवराज सिंह फ्लॉप साबित हुए थे। सेमीफाइनल में युवराज बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि गेंदबाजी में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था। गेंदबाजी करते हुए युवी ने 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: लखनऊ की पिच से निराश दिखे जहीर खान, क्यूरेटर को लेकर कही बड़ी बात